अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC (Washington DC) में खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani Supporter) के भारतीय पत्रकार ललित झा (Indian Journalist lalit Jha) पर हमले का समाचार है. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक ललित पर उस समय हमला हुआ जब वो भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन (Protest) को कवर कर रहे थे.
Covid-19: देश में कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप...216 लोगों में मिले लक्षण
हमले के बाद ललित ने अमेरिकी पुलिस को कॉल किया जिसके बाद उन्हें मदद मुहैया कराई गई. इसके अलावा खालिस्तानी समर्थकों ने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय झंडा उतारकर, खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक यात्री को कॉल करके ये धमकी दी गई, जिसकी जांच की जा रही है.