Artificial Sun: चीन के बाद अब अमेरिका ने भी लैब में नकली सूरज बनाने का कारनामा कर दिखाया है, और ऊर्जा संकट से निपटने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. कैलिफोर्निया के लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी की 'नेशनल इग्निशन फैसिलिटी' में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल सूरज का निर्माण किया.
ये भी पढ़ें: India-China Clash: चीनी सेना ने भारत पर फोड़ा तवांग झड़प का ठीकरा, कहा- भारतीय जवान विवादित सीमा में घुसे
अमेरिका ने एक सफल न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन किया, जिससे शुद्ध ऊर्जा पैदा हुई और ये कारनाम हुआ. न्यूक्लियर फ्यूजन को अक्सर 'कृत्रिम सूरज' कहा जाता है. CNN की खबर के अनुसार इस प्रयोग के नतीजे क्लीन एनर्जी के एक अनंत स्रोत को हासिल करने की दशकों लंबी खोज में एक बड़ा कदम साबित हो सकते हैं.