भारत से अमृतसर के रास्ते सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचीं अंजू को लेकर कई नई खबरे सामने आ रही है. इस बीच अंजू से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है. दरअसल, अंजू को पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने एक प्लॉट गिफ्ट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अंजू को मदद के तौर पर एक चेक भी सौंपा है.
हालांकि इस चेक के जरिए अंजू को कितने पैसे दिए गए हैं इसका खुलासा नहीं हुआ. खास बात यह है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नसरुल्ला के घर तोहफा लेकर पहुंचे बिजनेसमैन ने अंजू उर्फ फातिमा को अपनी कंपनी में भी नौकरी देने का वादा भी किया है.
बता दें कि अंजू को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के रहने वाले नसरुल्ला से प्यार हो गया था. इस दौरान वह भारत की सीमा लांघ कर पाकिस्तान पुहंच गई. अंजू और नसरुल्ला की प्री वेडिंग शूट का वीडियो भी सामने आ चुका है.