American Speaker Nancy: अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान दौरे पर हैं. उधर, चीन इस दौरे के विरोध में न सिर्फ बयानबाजी कर रहा है, बल्कि अमेरिको को आंख दिखाने की कोशिश भी कर रहा है. चीन ने नैंसी पेलोसी के ताइवान में लैंड करते ही द्वीप को चारों ओर से घेरते हुए युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. हालांकि, ताइवान का कहना है कि वह उसकी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. हालांकि अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी भी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ ताइवान पहुंचीं हैं. माना जा रहा है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. चलिए देखते हैं दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की स्पीकर नैंसी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या क्या किया गया है.
'हां, महंगाई बढ़ी है...' Rajya Sabha में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का कबूलनामा
1.अमेरिका के 6 सीक्रेट सर्विस फील्ड एजेंट्स की हर खतरे पर पैनी नजर
2. अमेरिका की मिलिट्री सैटेलाइट
3. अमेरिका के 2P-8A सर्विलांस एयरक्रॉफ्ट तैनात
4.अमेरिका के 2 RQ-1 प्रेडेटर ड्रोन की तैनाती
5. ताइवान के F-16 एयरक्रॉफ्ट की तैनाती
6.ताइवान की मिलिट्री पुलिस टीम तैनात
US-China: चीन की धमकी के बावजूद ताइवान पहुंचीं नैंसी पेलोसी, हवाई सीमा में घुसे 21 चीनी लड़ाकू विमान