इजरायल-हमास में युद्ध के बीच अमेरिका ने गाजा के नागरिकों का मुद्दा उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी दी कि उसे हमास आतंकवादियों और नागरिकों के बीच अंतर करके निर्दोष गाजा निवासियों की रक्षा करनी चाहिए.
खबर है कि शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. फोन कॉल के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि हालांकि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन उसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमकिता देनी चाहिए.
ये भी देखें: राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर के ऊपर संदिग्ध विमान दिखने से हड़कंप, जानें कैसे टला हादसा...