अमेरिकी (America) राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग (Xi Jinping) को रूस (Russia) को किसी भी रूप में मदद देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि दोनों नेताओं ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी जिसके बाद वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि बाइडेन और जिनपिंग के बीच रूस पर लगे प्रतिबंधों पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें । Russia-Ukraine: यूक्रेन पर तेज हो रहे रूसी हमले, वीडियो में दिखा तबाही का मंजर
बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को दिए गए सभी अमेरिकी हथियार रक्षात्मक उपायों के लिए हैं, किसी दूसरे देश पर हमला करने के लिए नहीं. बातचीत के दौरान अमेरिका ने ताइवान को लेकर भी अपना रुख साफ किया और चीन को दो टूक कहा कि वो ताइवान से दूर रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन ने कहा कि ताइवान को लेकर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है.