अमेरिका (America) के अलास्का (Alaska) शहर पर उड़ रही एक छोटी कार के आकार की वस्तु को मिसाइल (Missile) दाग कर नष्ट कर दिया गया है. करीब 40,000 फुट पर उड़ रही इस अज्ञात वस्तु को शुक्रवार दोपहर को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के आदेश पर मार गिराया गया जिसकी जानकारी पेंटागन (Pentagon) के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने दी.
पेंटागन की ओर से बताया गया कि इस वस्तु से असैन्य हवाई यातायात को खतरा था और अब इस वस्तु के मलबे को तलाशा जा रहा है. अलास्का के गवर्नर ने बताया कि इस अज्ञात वस्तु की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गंभीर चिंताएं पैदा हुई थीं.