America Russia Advisory: रूस में अमेरिकी पत्रकार गेर्शकोविच (American journalist) की गिरफ्तारी के बाद, अमेरिका स्टेट डिपार्टमेंट ने रूस में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. अमेरिकी विदेश विभाग के सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने गुरुवार को रूस में रहने वाले अपने नागरिकों को तुरंत वहां से बाहर निकलने का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रेनिंग के दौरान टकराए दो ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर, 9 सैनिकों की मौत
बता दें कि रूस (Russia) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (Wall Street Journal) के लिए काम करने वाले एक अमेरिकी पत्रकार को जासूसी के आरोप (espionage allegations) में गिरफ्तार किया है. संघीय सुरक्षा सेवा (Federal Security Service) ने गुरुवार को बताया कि इवान गेर्शकोविच (Ivan Gershkovich) को येकातेरिनबर्ग के यूराल माउंटेन्स शहर में कथित तौर पर गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है.