Aircraft Crash: शनिवार को ब्राजील के अमेजन (Amazon, Brazilian) में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक एयरक्रॉफ्ट क्रैश (Aircraft Crash) हो गया. जिसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत (Death) हो गई. यह घटना ब्राजील के बार्सिलोस प्रांत में हुई है.
इस बात की जानकारी अमेजोनास प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा ने दी. गवर्नर लीमा ने कहा कि उन्हें बार्सिलोना में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है.
ये भी पढ़ें: Libya Flood: डर्ना शहर में सर्च ऑपरेशन, 10,000 लोगों की तलाश जारी
स्थानीय मीडिया के मुताबिक- एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे. सभी पैसेंजर्स बार्सिलोस में फिशिंग के लिए जा रहे थे.
वहीं, ब्राजीलियाई वायु सेना ने एक बयान में बताया कि उसने मनौस से एक दल भेजा है, ताकि दुर्घटना के संबंध में ऐसी जानकारी एवं साक्ष्य एकत्र किए जा सकें, जो जांच में मददगार हो सकते हैं.