एयर इंडिया (Air India) के पायलट ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे दुनिया उसकी वाहवाही कर रही है. घटनाक्रम उस वक्त का है, जब हवा में लड़खड़ाती एयर इंडिया फ्लाइट (Flights) लंदन (Londan) के हीथ्रो की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान फ्लाइट में मौजूद सैकड़ों मुसाफिर के होश उड़ गए थे. फ्लाइट तूफान में फंस गई थी. आखिर में एयर इंडिया की दो उड़ानों के पायलटों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर इसकी सफल लैंडिंग करवाई. ये घटना शुक्रवार दोपहर लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे की है. यहां तूफान यूनिस की वजह से सैकड़ों उड़ानें लेट हुईं, कुछ डायवर्ट की गईं और रद्द भी हुईं.
एयर इंडिया के जिन पायलटों ने ये लैंडिंग करवाई, उनके नाम कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव है. वे तूफान में भी अपने विमान पर नियंत्रण कायम रखे रहे. तूफान ने हीथ्रो रनवे 27L को भारी प्रभावित किया. इस दौरान एयर इंडिया के विमान की लैंडिंग होने पर 'बिग जेट टीवी जो कि एक YouTube चैनल है और विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ को लाइवस्ट्रीम करता है, ने भारतीय पायलटों की प्रशंसा की. कमेंटेटर ने कहा दोनों बहुत कुशल भारतीय पायलट हैं.