एक भारतीय कंपनी इजरायली पुलिस के लिए वर्दी बनाने का पुराना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रही है, कंपनी ने शुक्रवार को AFP को बताया कि उसने गाजा में युद्ध के मद्देनजर एक "नैतिक निर्णय" लिया है. दक्षिणी राज्य केरल में मैरीन अपैरल ने कहा कि उसने 2015 से हर साल इज़राइल के पुलिस बल को लगभग 100,000 वर्दी की आपूर्ति की है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थॉमस ओलिकल ने AFP को बताया, "यह एक नैतिक निर्णय है." ओलिकल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि "एक अस्पताल पर हड़ताल और संघर्ष में हजारों निर्दोष लोगों की जान जाने" के कारण यह निर्णय लेना पड़ा".
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: जंग के बीच गाजा में अबतक 4,137 लोगों की गई जान, हमास ने जारी किया आंकड़ा
इजरायल और हमास युद्ध में मंगलवार (17 अक्टूबर ) को गाजा पट्टी के अल-अहली अरब अस्पताल पर मिसाइल अटैक में करीब 500 लोगों की मौत हुई. इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चा हो रही है. यह हमला इजरायल, हमास या फिर इस्लामिक जिहाद ने किसने किया, यह अभी साफ नहीं हो सका है. सभी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.