अफगानिस्तान (Afghanistan) में भयानक भूकंप (earthquake) आने से 950 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. U.S. Geological Survey की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकार्ड की गई. रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप आने से सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. वहीं 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी है. लोगों को बचाने और घायलों को अस्पताल में पहुंचाने का काम जारी है.
देश- दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक मौतों का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप से 100 से ज्यादा घर तबाह हो गये हैं. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. वहीं सहायता के लिए एजेंसियों को आने के लिए कहा है. लेकिन भूकंप प्रभावित क्षेत्र दूर, इसलिए यहां मदद पहुंचने में थोड़ी देर हो रही है.
ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray Resignation: थोड़ी देर मे इस्तीफा देंगे उद्धव ठाकरे? महाराष्ट्र में खिलने वाला है 'कमल'