Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर बम धमाका (Bomb blast outside Foreign Ministry in Kabul) हुआ है. खबर है कि इस विस्फोट में 20 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं. कहा जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई हैं. धमाका इतनी तेज था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई. मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और सुरक्षाबल बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए.
रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय यह बम धमाका हुआ, उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक (Meeting between Taliban and Chinese officials) हो रही थी. तालिबान द्वारा संचालित विदेश मंत्रालय और आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Peru clashes: पेरू में हिंसक झड़प, 17 की मौत...आखिर क्या मांग कर रहे पूर्व राष्ट्रपति कास्टिलो के समर्थक