Blast in Afghanistan: बुधवार को नॉर्थ अफगानिस्तान में एक भीषण बम धमाका हुआ है. हादसे में 10 मदरसे (madrassa student) के छात्रों सहित करीब 16 लोगों (16 killed) की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हो गये हैं. यह बम धमाका समांगन इलाके में स्थित ऐबक शहर (Aibak City) के जाहदिया मदरसे में हुआ है. धमाका दोपहर की नमाज के बाद हुआ. जहां यह धमाका हुआ वहां लोगों की भारी भीड़ थी. ब्लास्ट के बाद आसमान में धुंआ पसरा हुआ था. लोगों में चीख-पुकार मच गई.
यह भी पढ़ें: China Atomic Weapons: चीन की एटमी ताकत से US परेशान, 2035 तक होगा 1500 परमाणु हथियारों का जखीरा
अफगानिस्तान में इस तरह के धमाके आए दिन देखने को मिलते हैं. इससे पहले सितंबर में भी यहां आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 24 लोगों की जान चली गई थी. जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्र थे. इसमें हजारा और शिया समुदाय (Hazara and Shia communities) के लोगों को निशाना बनाया गया था. उस वक्त इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने हादसे की जिम्मेदारी ली थी.
यह भी पढ़ें: World Largest Volcano: दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी फटा, 20 लाख लोगों की जान खतरे में