Adolf Hitler Watch Auction : नाजी तानाशाह हिटलर की सोने की घड़ी 1.1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ 71 लाख रुपए में नीलाम हुई है. ये नीलामी अमेरिका (USA) के मैरीलैंड में अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन में आयोजित की गई. ऑक्शन में एक गुमनाम बोली लगाने वाले को यह घड़ी बेची गई. वॉच प्रो के अनुसार, एडोल्फ हिटलर की एंड्रियास ह्यूबर (Huber watch) नाम की ये सोने की घड़ी 20 अप्रैल 1933 को उनके 44 वें जन्मदिन पर मिली थी.
इस घड़ी पर स्वास्तिक (swastika) बना हुआ है. इसके साथ ही AH खुदा है, जिसका मतलब अडोल्फ हिटलर है. इस नीलामी की अमेरिका समेत इजराइल के यहूदी नेताओं ने निंदा की है.
यह भी पढ़ें: US Experts Report: भारत और अमेरिका के लिए बढ़ा खतरा, अब गहरे महासागर से भी मिसाइल दाग सकता है चीन
4 मई, 1945 को जब लगभग 30 फ्रांसीसी सैनिकों के एक समूह ने हिटलर के पर्वतीय स्थल बरघोफ पर धावा बोला था तो इस घड़ी को युद्ध की स्मृति चिह्न के रूप में ले लिया था.
अडोल्फ हिटलर ने 1933 और 1945 के बीच नाजी जर्मनी का नेतृत्व किया. उसके नेतृत्व में लगभग 60 लाख लोगों को सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि वह यहूदी थे.