संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के डिप्टी चीफ और जमाद उद दावा (Jamaad-ud-Dawa) के चीफ अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) को सोमवार को वैश्विक आतंकी (global terrorist) घोषित कर दिया. भारत के साथ साथ अमेरिका (America) भी लगातार UNSC से ये मांग कर रहे थे.आतंकी हाफिज सईद का साला मक्की लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट का हेड रहा है. भारत ने अब्दुल रहमान मक्की को वॉन्टेड घोषित किया है. मक्की को पाकिस्तान की सरकार ने 15 मई 2019 को गिरफ्तार किया था. वो लाहौर में हाउस अरेस्ट है. टेरर फंडिंग केस में पाकिस्तान की कोर्ट ने उसे सजा भी सुनाई थी.मक्की लश्कर के लिए धन जुटाने, आतंकियों की भर्ती करने और युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने के लिए जाना जाता है.
1. लाल किला हमला - 22 दिसंबर 2022
2. रामपुर हमला - 1 जनवरी 2008
3. मुंबई हमला- 26 नवंबर 2008
4. श्रीनगर हमला- 12-13 फरवरी 2018
5. बांदीपोरा हमला- 14 जून 2018