Viral Video: हाथियों को वैसे तो कई हरकते करते देख गया है, जिसमें वह आपने सूंड से दूसरों पर पानी डालते, पाइप से नहाते हुए देखा गया है. कई बार हाथियों के अतरंगी हरकतें करते हुए वीडियोज़ पूरा दिन खुशनुमा कर देने वाली होती हैं. ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिस में हाथी अपने सूंड से बच्चे का जूता लौटा रहा है. यह वीड़ियो अब वायरल हो रहा है.
चिड़ियाघर में हाथी को देखने आये एक बच्चे ने अपना जूता खोल कर हाथी के बाड़े में गीरा दिया. अब लोग और उस बच्चे के माता-पिता सोच ही रहे थे कि जूते को कैसे निकाला जाए. तभी हाथी ने ऐसा किया जो कोइ भी सोच नहीं सकता था. हाथी ने सूझ-बूझ दिखाई और सूंड से जूते को उठाया. इसके बाद उसने लोगों के हाथ में जूता दिया.
इस वीड़ियो को इंस्टाग्राम पर Peeper नामक अकाउंट ने शेयर किया है. ये वीडियो कहां का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वीड़ियो को 14 अप्रैल 2023 को शेयर किए गए था. वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.