ब्रिटेन(Britain) में एक पुलिस अधिकारी(Police Officer) को गिरफ्तार किया गया है. उसने रेप(Rape) सहित कम से कम 71 यौन अपराधों के अंजाम दिया. 48 साल के इस अधिकारी ने 12 महिलाओं को अपना शिकार बनाया. उस 48 रेप समेत कई संगीन आरोप हैं.पुलिस अधिकारी की पहचान डेविड कैरिक के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें-Aircraft Crash: यूक्रेन हेलीकॉप्टर क्रैश में गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत, स्कूल पर गिरा चॉपर
आजतक ने डेली मेल का हवाला देते हुए बताया कि डेविड महिलाओं के साथ रेप करने के अलावा उन्हें बेल्ट से पीटता था. वो महिलाओं को नंगा करके घर की सफाई करवाता था और उन पर पेशाब करता था .हैवानियत की सारी हदें पार करने वाला डेविड महिलाओं से डेटिंग साइट्स पर मिलता था. गौर करने वाली बात है कि डेविड पहले सेना में था और इसके बाद पुलिस में भर्ती हुआ.