इजराइल-हमास युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वायरल वीडियो में एक शख्स मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट में दर्जनों चूहों को छोड़ता दिखाई दिया. शख्स की इस हरकत के कारण आस पास के लोग डर गए और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
शख्स ने अपने सिर पर फिलिस्तीन का झंडा भी पहन रखा है, जिससे उसे फिलिस्तीन का समर्थक माना जा रहा है. इस वीडियो को लेकर यूजर्स कह रहे कि फिलिस्तीनी समर्थक ने विरोध जताने का बेजोड़ तरीका अपनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के बर्मिंघम की है.
बता दें कि वीडियो में दिख रहा कि शख्स चूहों से भरे बक्से को ले जा रहा है. फिर चूहों को छोड़ने से पहले उसने किशोरों को बक्सा दिखाया, जिसके बाद वहां दहशत फैल गई. वीडियो के अंत में शख्स ने चिल्लाते हुए कहा, 'Free fuc*ing Palestine and Fu*k Israel'. शख्स के इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में मैकडॉनल्ड्स और इजराइल की सोशल मीडिया पर निंदा की गई थी, क्योंकि मैकडॉनल्ड्स ने इजराइल-हमास युद्ध में घायल इजरायली सैनिकों को मुफ्त में भोजन देने का ऐलान किया था.