अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुधवार सुबह आए भीषण भूकंप (earthquake) से 255 लोगों की मौत हो गई जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 करीब किलोमीटर दूर था.
ये भी देखें । America Plane crash: लैंडिंग के दौरान विमान में लगी आग, इमरजेंसी गेट से कूद यात्रियों ने बचाई जान...
आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अफगानिस्तान की न्यूज़़ एजेंसी बख्तार ने बताया कि बचावकर्मी हेलिकॉप्टर से क्षतिग्रस्त इलाकों में पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता बिलाल करीमी ने जानकारी दी कि पाकटीकटा प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप से सैंकड़ों लोगों की जानें गईं. बिलाल ने सहायता एजेंसियों से अनुरोध किया कि वो बचाव दल को क्षतिग्रस्त इलाकों में भेजें ताकि ज्यादा विनाश से बचा जा सके.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा समेत अन्य इलाकों में भी कई सेकेंडों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक देश के अन्य हिस्सों में कम तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले पाकिस्तान में मंगलवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.