Hindu Woman Beheaded In Pakistan: पाकिस्तान के सिंझोरो शहर (Sinjhoro of Pakistan) से एक हैवानियत भरी खबर सामने आई है. यहां एक 40 साल की हिंदू महिला (40 year old hindu woman) की कथित तौर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी (First Hindu woman senator Krishna Kumari) ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा "पाकिस्तान के सिंझोरो में दया भील (Daya Bhil) नाम की 40 वर्षीय विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
Dalai Lama: बोधगया में दलाई लामा की जासूसी, चीनी महिला का स्केच जारी होने से मचा हड़कंप
पीड़िता का सिर काट कर उसके शव के टुकड़े किये गए. इस पुरे घटना पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (Pakistan Peoples Party) के नेता ने कहा कि पीड़िता के शरीर की चमड़ी भी उतारी गई. पीड़ित महिला की पहचान हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रूप में हुई है.
Remote Voting: EC की 'रिमोट EVM' से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत! कैसे काम करेगी ये व्यवस्था...जानिए