America-Canada Border: अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर पर एक दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार भारतीयों (Indians) की मौत हो गई है, जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है. यह घटना कनाडा के इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि ये सभी मानव तस्करी (Smuggling) का शिकार होकर बॉर्डर पर पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक 11 घंटे पैदल चल कर बॉर्डर के पास पहुंचे ये सभी लोग -35 तापमान और तेज़ बर्फ़ीली हवा का शिकार हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Bomb Blast: लाहौर के अनारकली बाजार में धमाका, चार की मौत; 22 घायल
ऐसा माना जा रहा है कि सभी मृतक भारत से आए थे और कनाडा से अमेरिका की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान मौसम बिगड़ने से बर्फीले इलाके में अत्याधिक ठंड के कारण इनका मौत हो गई. इस मामले में मानव तस्करी के आरोप में फ्लोरिडा के 47 वर्षीय व्यक्ति स्टीव शैंड को गिरफ्तार किया गया है.
घटना का पता चलते ही विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) के निर्देशानुसार अमेरिका और कनाडा स्थित भारतीय दूतावासों के अधिकारियों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.