Fire in Mexico: अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको (Mexico) में जानलेवा आग लगने की घटना सामने आई है, जहां 39 लोग (39 Migrants Killed) जिंदा जलकर मारे गए हैं. न्यूज चैनल अल जजीरा के मुताबिक टेक्सास के एल पासो के नजदीक स्यूदाद जुआरेज़ स्थित एक होल्डिंग सेंटर में ये आग लगी
बता दें कि मेक्सिको से चोरी-छिपे अमेरिका जाने वाले लोगों को बॉर्डर के नजदीक बने इसी डिटेंशन सेंटर (US-Mexico Border Detention Center) में रखा जाता है. घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि एम्बुलेंस लोगों को अस्पताल ले जाते दिख रही हैं. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.
यहां भी क्लिक करें: Israel: बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के आगे झुके PM नेतन्याहू! इस बिल पर खींचे कदम...