रूस-यूक्रेन के जंग (Russia Ukraine War) को 60 दिन हो गए हैं. रूसी सेना (Russian Military) के हमलों से यूक्रेन (Ukraine) के कई शहर तबाह हो गए हैं. वहीं यूक्रेन ने रूस (Russia) को कई इलाकों में कड़ी टक्कर दी है. इस बीच यूक्रेनी लैंड फोर्सेज ((Ukrainian Land Forces) ने रविवार को दावा किया कि पिछले 60 दिनों से चल रहे युद्ध में 21,800 रूसी सैनिक मारे गए हैं.उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन ने रूस के 873 टैंकों (Tanks) को नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा उसने रूस के 2238 बख्तरबंद वाहन, 179 विमान, 154 हेलीकॉप्टर और 408 आर्टिलरी सिस्टम को भी बर्बाद कर दिया है.
बता दें कि रूसी सेना ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत की थी. इसके बाद बेलारूस (Belarus) के रास्ते में भी रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव (Kyiv) को घेर लिया था. वहीं रूस की सेना ने कहा कि उसने विस्फोटक सामग्री बनाने वाली यूक्रेन की एक फैक्टरी, कई तोपखानों और सैकड़ों अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.
रूसी रक्षा मंत्रालय (Russia defence Ministry) के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने खारकीव क्षेत्र के बरविंकोव, नोवा दिमित्रिवका, इवानिवका, हुसारिवका और वेल्यका कोमिशुवाखा में कई तोपखानों पर हमले किए. रूसी मीडिया का ये भी दावा है कि ब्रिटिश स्पेशल फोर्सेस के लड़ाके यूक्रेन में मौजूद हैं. रूस की प्रमुख सरकारी खुफिया एजेंसी ने शनिवार को कहा था कि वह एक रूसी मीडिया रिपोर्ट में किए गए उन दावों की जांच करेगी, जिसमें ब्रिटेन की एसएएस स्पेशल फोर्सेस के फाइटर्स को कथित रूप से पश्चिमी यूक्रेन में तैनात करने की बात कही गई है.