उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक यात्री बस के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत की खबर है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के डायमेर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर हुई.
पाकिस्तान में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा
ये बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी.एक अधिकारी ने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था.जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.बस में कितने यात्री सवार थे इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इस हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया है.
यात्री बस के गहरी खाई में गिरने से 20 लोगों की मौत
एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी हैं और शवों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. बता दें कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है.
गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया.
ये भी देखें: 'जन्नत का लालच देकर हिंदू लड़कियों को बना रहे मुसलमान' , किसने खोला धर्मांतरण का राज!