Corona virus: देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सभी देशों को कोरोना के इलाज के लिए दो दवाएं (Medicine) बताई है. इन दो नई दवाओं के नाम हैं- बारिसिटिनिब और कासिरिविमैब-इमदिविमैब. WHO के मुताबिक ये दवाएं गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आमतौर पर इस दवा का इस्तेमाल आर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है.
इस दवा के इस्तेमाल करने से वेंटिलेटर की उपयोगिता में कमी लाई जा सकती है. खास बात ये है कि इस दवा का साइड इफेफ्ट भी नहीं है, जिससे मरीज के जान को खतरा भी नहीं है. WHO ने कहा कि एक साथ दोनों दवा को नहीं लेना है.
यह भी पढ़ें: Covid in India: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.71 लाख केस, 314 मरीजों की मौत