अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) स्थित एक गुरुद्वारे में गोलीबारी (Gurdwara firing) की घटना सामने आई है, इस दौरान दो लोग घायल (Injured) हो गए हैं. घटना रविवार दोपहर ढाई बजे के करीब गुरुद्वारा सैक्रामेंटो सिख सोसाइटी (Gurdwara Sacramento Sikh Society) में कीर्तन के दौरान हुई. वहीं, अधिकारियों ने इस हेट क्राइम मानने से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुद्वारे में दो व्यक्तियों के बीच लड़ाई होने लगी. पहले दोनों व्यक्तियों में हाथापाई हुई और फिर गोलीबारी हुई. वो दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे.
ये भी पढ़ें : Indian journalist attacked: US में भारतीय पत्रकार पर हमला!... खालिस्तानी समर्थकों ने दी ये धमकी