इजरायली हवाई हमले में गाजा के एक ही परिवार के 19 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की भयावहता को याद करते हुए 57 वर्षीय अबू कुता ने कहा कि वो इजरायली सेना की चेतावनी के बाद वो अपने पड़ोस की चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर में अपने रिश्तेदारों के साथ छिपे थे.
अबू कुता ने बताया कि इस हवाई हमले में उनकी पत्नी, चचेरे भाई और उनके पांच पड़ोसियों की मृत्यु हो गई. बता दें कि जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.
चरमपंथी समूह हमास ने भी इजरायल को धमकी दी है कि अगर इजरायली सेना ने हवाई हमले जारी रखे तो वो इजरायली बंधकों को मार डालेगा. हमास की हथियारबंद शाखा एज्जेदीन अल-कासिम ब्रिगेड ने एक बयान जारी कर कहा कि बिना किसी वॉर्निंग के हमारे लोगों को निशाना बनाने वाले हर हमले का जवाब इजरायली बंधकों में से एक को फांसी देकर किया जाएगा.
Israel-Hamas conflict : फिलिस्तीन के समर्थन में पूर्व पीएम वाजपेयी का पुराना वीडियो वायरल