अमेरिका के टेक्सास (texas) प्रांत से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तों का ऐसा खौफनाक क़त्ल हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक 18 साल के लड़के ने अपने ही माता-पिता, बड़ी बहन और 5 साल के मासूम भाई की हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उससे हर किसी से होश फाख्ता हो गए.
ये भी पढ़े:लंदन में PM ऋषि सुनक के घर डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से टकराई कार, एक गिरफ्तार
एबीपी न्यूज में छपी खबर के हवाले से टेक्सास पुलिस(texas police) के मुताबिक, इस नरभक्षी लड़के ने पहले तो अपने परिवार को मार डाला और फिर उन्हें खाने की तैयारी में था. पुलिस के मुताबिक सभी हत्या घर के अलग-अलग हिस्सों में हुईं. पुलिस को घर के फर्श से कई खाली कारतूस मिले हैं. हत्या गोली मारकर की गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.