वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने के बाद भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन (Boxer Nikhat Zareen) सुर्खियों में हैं. वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद निकहत लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 25 साल की मुक्केबाज निकहत जरीन का एक बयान भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
'सलमान तो मेरी जान है'
जरीन बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Bollywood star Salman Khan) से मिलने के लिए बेताब हैं. NDTV को दिए एक इंटरव्यू में पत्रकार ने निकहत जरीन से पूछा, क्या उन्हें सलमान भाई की तरफ से कोई मैसेज मिला? इस पर निकहत ने कहा, 'कौन भाई? अच्छा आपका भाई. मैंने उन्हें कभी भाई नहीं कहा. वो तो मेरी जान है. मैं सलमान की बहुत बड़ी फैन हूं. मेरा यही ड्रीम है कि मैं सबसे पहले ओलंपिक मेडल जीतूं और उसके बाद मुंबई जाकर सलमान खान से मिलूं'
सलामान खान ने दिया रिप्लाई
निकहत जरीन के इस इंटरव्यू (Nikhat Zareen interview) के बाद और गोल्ड जीतने पर सलमान खान ने भी बधाई दी. सलमान ने लिखा, 'गोल्ड के लिए मुबारक हो निकहत जरीन.' सलमान के मुबारकबाद दिए जाने के बाद निकहत ने भी रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक डाई हार्ड फैन गर्ल होने के नाते, यह मेरा सपना था जो सच हो गया है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मैं बहुत विनम्र हूं. मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस पल को हमेशा अपने दिल में बसा लूंगी.'