मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में महिलाओं की मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये विवाद सीट को लेकर शुरू (Seat dispute) हुआ था. जिसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़कर खूब एक दूसरे को पीटा. महिलाओं ने ना साथी यात्रियों की लिहाज की और ना ही महिला सिपाही का डर. वायरल वीडियो (Viral video) में देखा जा सकता है कि इस मारपीट में एक महिला सिपाही को भी चोट आई है.
'सरकारी-प्राइवेट मिलाकर 10-30% नौकरी', RSS प्रमुख भागवत कहना क्या चाहते हैं?
ये है पूरा मामला
ये पूरा मामला नवी मुंबई (Navi Mumbai) की एक लोकल ट्रेन का है. बताया जा रहा है कि एक महिला बच्चे को जबरन खड़ा करके सीट पर बैठ गई. ये देख बच्चे की मां ने आपा खो दिया. गुस्स्से से बौखलाई महिला ने दूसरी महिला को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं जब सहयात्रियों ने उसे मना किया उनकी भी नहीं सुनी. इस मामले में वाशी रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस मारपीट में एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हुई है.
Mulayam Health Update: भैया, बाबूजी जी को बचा लीजिए, अखिलेश को देख फूट-फूटकर रोने लगा मुलायम समर्थक