Noida Society Viral Video: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की सोसायटियों से अक्सर मारपीट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुत्ते को लेकर विवाद का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक दबंग महिला युवक के साथ मारपीट करती दिख रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला युवक का कॉलर पकड़े हुए है और उसके बाल भी नोचती है. थप्पड़ मारने की कोशिश भी करती है. युवक बार-बार महिला से कॉलर छोड़ने को कहता है, लेकिन महिला धक्का दे देती है.
यहां भी क्लिक करें: UP News: पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया, दंपति ने जहर खाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक, विवाद कुत्ते को पोस्टर को लेकर हुआ था. दरअसल, नोएडा सेक्टर-75 के एम्स गोल्फ के एवेन्यू सोसाइटी में महिला का पोस्टर (Dog Poster) गायब हो गया था. जिसका पोस्टर उसने सोसायटी की दीवार पर लगा रखा था. तभी सोसायटी में पेंटिंग का काम चल रहा था और इसीलिए महिला के उस पोस्टर को वहां से हटा दिया गया था.
पोस्टर हटाने को लेकर महिला इस तरह आक्रोशित हो गई. कि उसने युवक के साथ लड़ाई शुरू कर दी और हाथापाई भी की. घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. घटना के बाद युवक ने महिला पर कार्रवाई की मांग की है.