कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट (Bagalkot) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वयारल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला वकील (Women Lawer) को एक व्यक्ति सरेआम सड़क पर पिटाई करता नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपी मंतेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने संगीता नाम की महिला वकील पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें: बिहार में चोर को लोगों ने तालिबानी सजा, देखें खौफनाक वीडियो
भीड़ बनी रही तमाशबीन
आरोपी थप्पड़ों से महिला को मार रहा है. बाद में जब महिला अपना बचाव करने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी उठाती है तो आरोपी उसे फिर से लात मारता है. घटना के समय महिला के पास कई लोग मौजूद हैं लेकिन कोई भी उस महिला की मदद के लिए सामने नहीं आ रहा है.
आपसी विवाद का है मामला
पुलिस के मुताबिक मंतेश और महिला के बीच कुछ आपसी विवाद चल रहे थे जिस कारण उसने महिला पर हमला किया. आरोपी ने आरोप लगाया है कि महिला वकील ने उसे लगातार प्रताड़ित किया है और परेशान किया है. बता दें कि यह वीडियो कर्नाटक के बागलकोट जिले के विनायक नगर के पास शनिवार दोपहर का है.