असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) के काफिले को जामरहित और सुरक्षित रास्ता दिलाने के लिए रोके गए ट्रैफिक की वजह से जाम लग गया, तो खुद मुख्यमंत्री अधिकारी पर गुस्सा हो गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में मुख्यमंत्री द्वारा "VIP संस्कृति" को बढ़ावा देने के लिए अधिकारी को फटकार लगाई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अपने लाव लश्कर के साथ जा रहे हैं, तभी उन्हें ट्रैफिक जाम दिखता है. इसे देखकर वह गुस्सा हो गए. वीडियो में सुना जा सकता है कि सीएम जिला कलेक्टर से कह रहे हैं, "डीसी साहब ये क्या नाटक है? गाड़ी क्यों रुकवाया है? कोई राजा, महाराजा आ रहा है क्या? ऐसा मत करो. लोगो को कष्ट हो रहा है. गाड़ी जाने दो." सीएम का आदेश मिलते ही वहां ट्रैफिक शुरू कर दिया गया.