Noida Viral Video: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Nodia) में शनिवार को एक महिला की कार ई-रिक्शा (e-rickshaw) से टच हो गया. बस क्या था महिला ने ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वयारल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि गुस्साई महिला ई-रिक्शा चालक को पहले रोकती है, फिर कमीज पकड़कर उसे कार के पास लाती है और फिर इसके बाद ताबड़तोड़ चाटों की बरसात कर देती है. इस दौरान महिला ने 90 सेकंड के अंदर ई-रिक्शा चालक को 17 बार थप्पड़ भी मारती है.
ये भी पढ़ें: Covid-19: दो महीने में दूसरी बार कोरोना की चपेट में सोनिया गांधी, एक दिन पहले तेजस्वी ने की थी मुलाकात
पिटता रहा चालक, लोग बने रहे दर्शक
जब महिला ई-रिक्शा चलाक पर थप्पड़ों की बरसात कर रही थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं की. इतना ही नहीं, पीड़ित से महिला ने पैसे और मोबाइल भी छीन लिए. ई-रिक्शा चालक को इस तरह थपप्पड़ मारने वाली महिला को बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो के वयारल होने के बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Sameer Wankhede: आर्यन खान को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े को राहत, ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते