VIRAL VIDEO: ट्रेन में गंदगी और साफ-सफाई को लेकर यात्रियों की शिकायत तो आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन आज जो मामला हम आपको बताने जा रहें हैं उसे सुन कर आप रेलवे प्रशासन (INDIAN RAILWAYS) की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल पूरा मामला हावड़ा से नई दिल्ली (Howrah to New Delhi) जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (Poorva Express) का है. जिसकी B4 सीट पर बैठी महिला रात को जब ट्रेन के शौचालय में गई तो उसका मोबाइल विंडो पैनल में जा (Mobile stuck in train window panel) गिरा. काफी जद्दोजहद के बाद भी जब मोबाइल ( mobile fell in train toilet) नहीं निकला तो महिला ने इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की.
Viral Video: पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर चोरी करने पहुंचा शख्स, दरवाजा खुला तो झट से चला दी गोली
जब ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची तो SSE इंचार्ज कमलजीत सिंह (SSE incharge Kamaljit Singh) की संज्ञान में ये बात आयी. फिर क्या था. कॉरपेंटर को बुलाया गया और विंडो पैनल को काटकर मोबाइल को सही स्थिति में निकला गया. रेलवे प्रसाशन की इस तत्परता का महिला ने आभार व्यक्त किया. साथ ही पुरे स्टाफ को धन्यवाद दिया.