viral video: कुत्तों और बिल्लियों के साथ तो आपने लोगों को खेलते हुए देखा ही होगा, लेकिन एक महिला शेरनी के साथ खेल रही है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं एक महिला (Woman playing with lioness) अपनी गोद में शेरनी को उठा रखा है और तेज कदमों से गाड़ी की तरफ बढ़ रही है. शेरनी खुद को छुड़ाने की मशक्कत करती दिख रही है. कहा जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो कुवैत (Kuwait) का है.
वीडियो देख कर लगता है कि शेरनी महिला की पालतू है. शायद इसलिए इतनी सहजता के साथ शेरनी को उठाकर भाग रही है. इस नजारे को देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: China Road Accident: भीड़ वाले में बाजार में सिरफिरे ने उड़ाई कार, कुचल कर 5 लोगों की मौत...देखें Video