Viral Video: सोशल मीडिया पर कथित तौर पर दिल्ली में एक भीड़भाड़वाले रोड पर एक महिला द्वारा रिक्शा चालक को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को दिल्ली का बताकर शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को Reddit पर एक यूजर ने शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कार में बैठे लोगों ने इस वीडियो को कैप्चर किया है. इसके तुरंत बाद, वीडियो एक्स पर वायरल हो गया और इंटरनेट के यूजर्स को हैरान कर दिया
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भयावह है. अन्य लोगों ने कहा कि यदि भूमिकाएँ उलट दी जातीं, यानी रिक्शाचालक की जगह लड़की होती तो वह रिक्शाचालक सलाखों के पीछे होता या उसे पीट-पीट कर मार डाला जाता.
इस वायरल वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं। इससे पहले, दिल्ली मेट्रो में अपने प्रेमी को परेशान किए जाने के बारे में एक महिला की पोस्ट वायरल हो गई थी और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए थे
Delhi Liquor Case: 'AAP को आरोपी बनाने पर विचार' कर रही है ED और CBI