तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयम्बटूर(Coimbatore) से एक चेन स्नेचिंग की घटना का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि अचानक चलती कार से एक शख्स ने हाथ निकाल कर सड़क पर चल रही महिला की चेन खींचने की कोशिश की, इस झपटाझपटी में महिला गिर जाती है और कुछ सेकेंड के लिए आरोपियों द्वारा महिला को घसीटते हुए भी देखा गया...और फिर वो महिला को जमीन पर गिरा छोड़ फरार हो जाते हैं.
हांलाकि महिला चेन छीनने से बचाने में कामयाब हो गई और फिर इसकी शिकायत की...जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिटी पुलिस ने अभिषेक और शक्तिवेल नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.