Viral Video : पत्नी -पति की नोंक झोंक हो या लड़ाई झगड़े एक आम बात है लेकिन सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें पति के घर पंहुचते ही पत्नी आकर उसको पिटना शुरु कर देती है. वायरल वीडियो में एक आदमी अपने घर जैसे ही पंहुचता है,उस पर हमला हो जाता है. ये हमला उसकी ही पत्नी उसपर करती है.
दरअसल, आदमी घर पहुंचकर सिर से हेलमेट उतारता है, तभी पत्नी दौड़ते हुए आती है और उस पर हमला कर देती है. पत्नी कभी मुक्के बरसाती तो कभी पीठ पर घूसे मारती है लेकिन पति सिर्फ शांति से अपना बचाव करता नजर आया. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी(cctv) में कैद हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह वीडियो 29 जनवरी, 2023 का है और शख्स 14 घंटे की शिफ्ट करने के बाद घर लौटा था. दरअसल, पति ऑफिस जाने के पहले कचरा ले जाना भूल गया था. इसी बात पर पत्नी आग बबूला होकर बुरी तरह पीटती है. हालांकि यह वीडियो कहां का है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. इस वीडियो को @crazyclipsonly ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.