आप कोई काम करना चाहे और वो काम सफल हो ये जरूरी नहीं है. कभी-कभी आपकी प्लानिंग फेल भी हो जाती है. कई बार तो ऐसा होता है कि आप करना कुछ और चाहते हैं और होता कुछ और है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसे देख कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी.
UP News: एसपी विधायक का विवादित बयान, BJP पार्षद को बोले 'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा', वीडियो वायरल
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स मछली पकड़ने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन बेचारे की कोशिश एकदम बेकार हो जाती है और वह एक मजेदार दुर्घटना का शिकार हो जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स समुद्र से मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह जैसे ही कांटा फेंकता है, किनारे पर रूकने की जगह वो आगे ही बढ़ता चला जाता है और पानी में धड़ाम से गिर पड़ता है. इस मजेदार तरीके से मछली पकड़ते हुए आपने शायद ही किसी को देखा होगा. हो सकता है आपने भी कभी समुद्र किनारे से मछली पकड़ने की कोशिश की हो, लेकिन इस तरह से तो नहीं पकड़ा होगा.
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. महज 7 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 32 मिलियन यानी 3.2 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
Viral Video: मछली पकड़ने का ये तरीका कर देगा आपको हैरान
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वीडियो देखने के बाद तो लोगों की हंसी ही नहीं रूक रही है. एक यूजर का कहना है कि यह वीडियो चाहे मैं कितनी बार भी देखूं, पर इसे देख कर हमेशा हंसी आ ही जाती है, जबकि दूसरा यूजर कहता है कि ये ‘गलत अनुमान’ लगाने का नतीजा है.