बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के एक कर्मचारी (Employee) की पिटाई का वीडियो गुजरात (Gujarat) के नडियाद (Nadiad) से सामने आया है, जहां एक ग्राहक ने 'बैंक ऑफ इंडिया' की नडियाद शाखा में कर्मचारी को पीट दिया. ये घटना शाखा में लगे CCTV में कैद हो गई. इस 42 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैंक के अंदर बैठे कर्मचारी के पास गया और बिना कुछ बोले उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया. बैंक कर्मचारी कुछ समझ पाता तब तक शख्स ने थप्पड़ मारना जारी रखा.
ये भी देखें: डॉक्टरों ने दिव्यांग शख्स को बेरहमी को पीटा, मरीज के बारे में पूछा तो चढ़ गया पारा
कर्मचारी की पिटाई होता देख वहां मौजूद दूसरे कर्मी भी आ गए, जिसके बाद उन्होंने बीच-बचाव कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की, लेकिन उस शख्स ने बैंक कर्मचारी को पीटना जारी रखा. तभी बैंक कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उस शख्स को वहां से हटाया. नडियाद टाउन पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी देखें: वंदे भारत ट्रेन में सर्व हुआ खराब क्वालिटी का खाना ! वायरल वीडियो पर IRCTC ने दी प्रतिक्रिया