सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक दारोगा (Constable) उत्तर प्रदेश की सड़कों पर ऑन ड्यूटी (On Duty) वर्दी में शराब पीते हुए दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दारोगा जी ऑन ड्यूटी खुलेआम सड़क किनारे एक शराब की दुकान पर पैग बनाते हुए दिख रहे हैं. ये सब देखने के बाद पास में ही खड़ा एक शख्स इस घटना का वीडियो बना लेता है.
ये भी देखें: हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरकर स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा
जब दरोगा को इस बात का अहसास होता है कि कोई उनका वीडियो बना रहा है तो वो शराब के गिलास को साइड में रख देता है और उस शख्स को आंख दिखाकर डराने की कोशिश करते हैं. आपको बता दें दरोगा का नाम शैलेंद्र सिंह चौहान बताया गया है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने वीडियो शेयर कर बीजेपी सरकार को घेरा है.
ये भी देखें: बिहारी स्टाइल में रोटी बनाते नजर आए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, वायरल हुआ Video