बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) में अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ादौड़ा कर पीटा, जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल आरोप है कि इस अवैध वसूली (Illegal recovery) के चक्कर में एक छात्रा की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Row: योगी जी भले ना सुने पर मैं हर सुबह भजन सुनता हूं, रामचरितमानस से शिकायत नहीं- अखिलेश
मामला महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के ओरमा हाइवे का है, जहां रविवार को पुलिस की अवैध वसूली से बचने के लिए एक ट्रक भागने लगा और कोचिंग जा रही एक छात्रा तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इसी से नाराज गांववालों ने दो पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की. साथ ही नाराज लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया और हाईवे पर छात्रा के शव को लेकर खूब हंगामा किया.