Viral video: मानवता को शर्मसार और कानून की धज्जियां उड़ाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में एक मृत वृद्ध महिला का अंगूठा एक कागज पर वकील (advocate) के द्वारा लगवाया जा रहा है. खबर है कि यह कागज कुछ और नहीं बल्कि वसीयतनामा (Testament) है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आगरा (Agra) के रहने वाले जितेंद्र शर्मा (Jitendra Sharma) ने वृद्ध महिला को अपनी नानी बताया है. उनकी नानी और नाना के कोई संतान नहीं हैं. जितेंद्र अपने ही एक रिश्तेदार पर मृतक महिला के अंगूठे के निशान से वसीयतनामा तैयार कर मकान व दुकान हड़पने का आरोप (Accused of grabbing house and shop) लगाया गया है.