Viral Video: उत्तर प्रदेश () के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो एक ठेकेदार को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुभासपा विधायक बेदी राम (Subhaspa MLA Bedi Ram) खुद पैरों से गिट्टियां रगड़ (Road video of MLA Bedi Ram goes viral) रहे हैं और उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि 'ये रोड है, ये रोड है ..इस पर गाड़ी चलेगी?
Instagram Viral Video: गुस्से में सफारी जीप के पीछे दौड़ा गैंडा... देखें खौफनाक Video
बताया जा रहा है कि ये वीडियो गाजीपुर (Ghazipur News) जिले के जंगीपुर बहरियाबाद रोड का है. जहां साढ़े चार किलोमीटर लंबी रोड का काम सिर्फ 5 दिन में निपटा दिया गया था. बाद में स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विधायक ने यहां का दौरा किया और ठेकेदार को जमकर लताड़ भी लगाई.