सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होता रहता है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवन्नामलाई से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) यात्री को बस से धक्का देकर गिरा देता है. वीडियो में कंडक्टर का रवैया बेहद ही क्रूर दिख रहा है, जिस वजह से लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर उसकी आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा मर्डर केस में नया मोड़, आफताब ने तालाब में फेंका श्रद्धा का सिर ,खोजने में जुटी पुलिस
इस वायरल वीडियो (Video Viral) में नशे में धुत व्यक्ति पर बस कंडक्टर (Bus Conductor) चिल्लाते हुए उसे बस से नीचे उतरने को कह रहा है. इस दौरान व्यक्ति बस से उतरने की कोशिश करता है, लेकिन कंडक्टर को उस वक्त इतनी तेज गुस्सा आता है कि कंडक्टर नशे में धुत व्यक्ति को बस से धक्का दे देता है. इस धक्के से व्यक्ति सीधे जमीन पर गिरा जाता है और बस घटनास्थल से आगे बढ़ जाती है.
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं बस कंडक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि बस के अंदर यात्री शराब पी रहा था और हंगामा कर रहा था, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो रही थी.
ये भी पढ़ें : Colorado Gay Club: अमेरिका के कोलोराडो गे क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, कई लोग घायल
फिलहाल बस से धक्का दिए जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति को क्या हुआ, नशे में धुत व्यक्ति कौन था और कहां का रहने वाला था, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.