Viral Video: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tejpratap Yadav) अपने अनोखे अंदाज और कारनामों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस कड़ी में अब सोशल मीडिया पर उनका नया वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव अपनी नन्हीं भतीजी और तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी के साथ नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया वीडियो
बताया जा रहा है कि रील बनाने के दीवानें तेज प्रताप यादव ने यह नया वीडियो बनाया है. जिस उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. गौतलब है कि बीते तेज प्रताप परिवार वालों के साथ खास वक्त बीताने के दौरान अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने पिता लालू यादव का जन्म दिन मनाया था. इस दौरान भी उन्होंने खास तस्वीरें शेयर की थी.