Viral Video: 10वीं की क्लास में गणित की पढ़ाई (Maths teacher) यूं भी हर छात्र के लिए आसान नहीं होती, और जब छात्र सबसे अंतिम पंक्ति में बगैर किताब-कॉपी निकाले बैठा हो तो शिक्षक का ध्यान उस पर जाना स्वाभाविक है. मथुरा के वृंदावन थाना (Mathura’s Vrindavan)इलाके के विद्यापीठ इंटर कॉलेज (Vidyapeeth Inter College) का ये वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पंकज सिंह दसवीं की क्लास में पढ़ा रहे थे. उन्होने देखा कि अंतिम पंक्ति में बैठे एक छात्र के पास न तो किताब है और न ही कॉपी. इस पर शिक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होने छात्र को डांट लगाई और क्लास से बाहर निकल जाने को कहा.
UP NEWS: पुलिस की डायल 112 गाड़ी ने 2 बच्चों को मारी टक्कर, इलाज कराए बिना चले गए पुलिसकर्मी
वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र जब रूम से बाहर जा रहा था तो शिक्षक पंकज सिंह ने उसके पीठ पर मारकर अपने गुस्से का इजहार किया, फिर क्या था छात्र को भी गुस्सा आ गया, उसने शिक्षक की धुनाई (Student thrashed) शुरू कर दी. क्लास रूम में शिक्षक पंकज सिंह की धुनाई देख कर दूसरे छात्र अवाक रह गए. छात्र ने शिक्षक का गिरेवां पकड़कर उन्हें टेबुल पर गिरा दिया और मुक्के जड़ दिए. इस बीच दूसरे छात्र आ गए और उसे हटाया.
शिक्षक पंकज ने प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी, तक तक छात्र स्कूल से चला गया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. छात्र फिलहाल फरार बताया जा रहा है.