थाइलैंड (Thailand) के फुकेत(Phuket) से मॉस्को (Moscow) जा रही रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट (Azur Air Flight) के इंजन और टायर में टेकऑफ के दौरान आग लग गई. जिसके बाद आनन फानन में टेकऑफ को रद्द कर दिया गया.
ये भी देखें: तुर्की और लेबनान में भूकंप ने मचाई तबाही, 1300 से ज्यादा लोगों की मौत
इस बोइंग 767-300 ईआर विमान में 300 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर्स के 12 सदस्य सवार थे. हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट के उड़ान भरने के समय तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी .जैसे ही विमान को लैंड कराया गया तो लैंडिंग गियर में भी आग लग गई और विमान का दायां हिस्सा आग की लपटों में समा गया था.सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी देखें: पाकिस्तान की मिट्टी में दफन होंगे परवेज मुशर्रफ, सैन्य विमान से लाया जाएगा पार्थिव शरीर